Ather 450X Electric Bike | जानिए इसकी शानदार रेंज और कीमत
Ather Energy एक बंगलुरू Based इलेक्ट्रिक स्कूटर Manufacturing कंपनी है, और इस कंपनी ने जनवरी 2020 में अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को पेश किया था
Ather 450X Features | फीचर्स
इसमें एक 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले होता है जिसमे स्पीड, रेंज, बैटरी लेवल और नेविगेशन जैसी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता है।
ये स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके गाने, प्लेबैक, कॉल नोटिफिकेशन और अन्य फीचर्स तक पहुंच सकते हैं।
Ather450X की Top Speed90 kmph है, जिससे यह उसकी Category में सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। स्कूटर आसानी से शहर की सड़कों पर ट्रैफिक के साथ कदम मिला सकता है और High Speed पर भी एक Smooth और सुविधाजनक राइड प्रदान करता है।
Ather 450X Colors | कलर्स
Ather 450X की अगर कलर की बात करे तो ये स्कूटर कई कलर आप्शन में उपलब्ध है :-– Cosmic Black– True Red– Salt Green– Still White– Lunar Grey– Space Grey
Ather 450X Range | रेंज
Ather 450X सिंगल चार्ज पर 146 km तक का रेंज देती है, जो कि काफी शानदार रेंज है। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड है –EcoNormal Sport
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अलग-अलग मोड पर अलग-अलग रेंज देखने को मिल सकती है:-