इसके ड्राईवर साइड पर काफी सारे कंट्रोल्स दिए गए है ! इस कार के लेगरूम और हेडरूम में काफी ज्यादा स्पेस देखने को मिलता है और इसमें आपको एक बड़े सोफानुमा लाउन्ज जैसी सीटिंग कंफर्ट मिलता है और इस कार के अन्दर काफी ज्यादा स्पेस देखने को मिलता है !
Tata Sierra EV SUV की अगर फीचर्स कि बात करे 12.12 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और उसके बाद 7.7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया गया है और उसमे आप रेंज और कार की स्पीड देख सकते है साथ ही इसमें आपको बहुत बड़ा Panoramic Sunroof भी मिलता है !
Tata Sierra EV SUV की अगर कलर की बात करे तो ये तीन कलर में उपलब्ध रहेगी:- – सिग्चेनर टील ब्लू – ग्लेशियर वाइट – मूनलाइट सिल्वर