Mahindra BE 05 Electric Car | जानिए कब लांच होगी

दोस्तों आज मैं इस पोस्ट के जरिए आपको महिंद्रा की न्यू कार Mahindra BE 05 Electric Car के बारे में बात करेंगे और हम लोग इसी पोस्ट में जानेंगे कि ये कब लांच होगी इसकी Price क्या रहने वाली है सेफ्टी फीचर , माइलेज , डाइमेंशन आर इसकी सारी खूबियों के बारे में हम बात करेंगे !

Mahindra BE 05 Electric Car

Mahindra BE 05 Electric Car

Mahindra BE 05 Electric Car SUV को अक्टूबर 2025 में हो सकता है पेश किया जाएगा , यह कार कई सारे Powerful और आकर्षित फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा महिंद्रा अपनी इस Mahindra BE 05 Electric Car को New Angle Design में पेश करने वाली है !

जिसमे दो अलग-अलग Battery Capacity के साथ में लांच कि जाएगी और ये कार जिस Sporty Looks में लांच होने जा रही है और वही हम आपको बता दे कि ये Modal Inglo प्लेटफार्म पर बेस्ड है जो सीधे Hyundai Kona , MG ZS EV और Tata Avinya को टक्कर दे सकता है तो चलिए Mahindra BE.05 Car के फीचर्स और खूबियों के बारे जानते है !

Mahindra BE 05 SUV EV Dimension

Mahindra की New Upcoming Mahindra BE 05 Electric Car की Dimension की बात कि जाए तो इस कार की लंबाई 4370 mm की रहेगी और अगर चौड़ाई की बात करे तो चौड़ाई 1900 mm की रहेगी और इसकी हाइट की बात करे 1653 mm हाइट के साथ में पेश की जाएगी . और इसमें 2775 mm का Wheelbase दिया जा सकता है. जिसकी वजह से इस कार को Creta और Kia Seltos का Competitor भी माना जा रहा है !

Mahindra BE 05 SUV EV Specifications

Mahindra BE 05 Electric Car की Specifications की अगर बात कि जाए हार्टकोर Design Language के साथ इस कार को तैयार किया जा सकता है Sharp Exterior Design देखने को मिल सकता है और साथ ही Front Bumper पर आकर्षक LED DRL लाइट का इस्तेमाल किया गया है ! जो कि काफी आकर्षण दिखती है !

Mahindra BE 05 SUV EV Safty Features

Mahindra BE 05 Electric Car की Safety Features की अगर बात की जाए तो ये कार INGLO प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इस नए SUV कार को कुछ ही साल के अन्दर लांच किया जाएगा और इसमें नए Looks के साथ-साथ Level 2 Plus की Safty Features भी नजर आई है और ये SUV कार Autonomous Safty Features के साथ कनेक्टेड नजर आयेंगे !

Mahindra BE 05 SUV EV Cabin

Mahindra BE 05 Electric Car की अगर Cabin की बात कि जाए तो इसमें अलग Design में तैयार किया Dashboard नजर आएगा. इस Dashboard में एक बड़ी डिस्प्ले और अच्छे Features देखने को मिलेंगे. इसमें न्यू टू स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील्स देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें सिंगल पीस गियरशिफ्ट नजर आएगा.

Mahindra BE 05 Electric Car

Mahindra BE 05 SUV EV Power

Mahindra BE 05 Electric Car में दो प्रकार के पावर देखने को मिल सकते हैं, जिसमें से एक ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन को पेश किया जाएगा Electric Power रियर व्हील ड्राइव Modal के साथ 285 PS कि Power जनरेट करेगी जबकि आल व्हील ड्राइव Modal के साथ 394 PS Power जनरेट करेगी ! अभी Official Specification से पर्दा नहीं उठाया गया है !

Mahindra BE 05 SUV EV Price

Mahindra SUV की इस इलेक्ट्रिक कार की Price की बात की जाए तो ये गाड़ी 24 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में लांच हो सकती है. हालाँकि अभी ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन के बारे में स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसकी अनुमानित कीमत यही हो सकती है !

Mahindra BE 05 SUV EV Battery

Mahindra BE 05 Electric Car की बैटरी की बात की जाए तो इसमें दो साइज़ की बैटरी जिसमे से एक 60 Kwh और दूसरा 80 Kwh के साथ में पेश किया जाएगा और इसमें 175 Kw की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी जो कि 30 मिनट में 80% चार्ज कर देगी और इसकी WLTP रेंज 450 किलोमीटर तक होगी !

रिलेटेड आर्टिकल यह भी जरूर पढ़े –

Tata Avinya Electric Car | जानिए इसके फीचर्स और कब होगी लांच

Tata Curvv EV | जानिए कीमत और फीचर्स

Conclusion

उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट पढने के बाद इस कार के बारे में आपको जो भी जानकारी चाहिए थी वो इस पोस्ट के जरिए मिल गयी होगी अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारो में जरूर शेयर करिए

FAQ

Mahindra BE 05 SUV EV की Price क्या है?

Mahindra SUV की इस इलेक्ट्रिक कार की Price की बात की जाए तो ये गाड़ी 24 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में लांच हो सकती है. हालाँकि अभी ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन के बारे में स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसकी अनुमानित कीमत यही हो सकती है

Mahindra BE 05 SUV EV Battery रेंज क्या है?

Mahindra BE 05 Electric Car कार की बैटरी की बात की जाए तो इसमें दो साइज़ की बैटरी जिसमे से एक 60 Kwh और दूसरा 80 Kwh के साथ में पेश किया जाएगा और इसमें 175 Kw की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी जो कि 30 मिनट में 80% चार्ज कर देगी और इसकी WLTP रेंज 450 किलोमीटर तक होगी !

Mahindra BE 05 SUV EV Safty Features क्या-क्या है?

Mahindra BE 05 Car की Safty Features की अगर बात की जाए तो ये कार INGLO प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इस नए SUV कार को कुछ ही साल के अन्दर लांच किया जाएगा और इसमें नए Looks के साथ-साथ Level 2 Plus की Safty Features भी नजर आई है और ये SUV कार Autonomous Safty Features के साथ कनेक्टेड नजर आयेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hero Vida V1 Review | Price, Features, Range Ola S1 Electric Scooter Price And Features Citroen eC3 | Review, Price and Features Kia EV6 | Price, Features, Range Tata Punch EV | Price, Features and Range