Tata Avinya EV | जानिए इसके फीचर्स और कब होगी लांच

Tata Avinya EV

दोस्तों आज मैं इस पोस्ट के जरिए आप लोगो को टाटा की न्यू कार Tata Avinya EV के बारे में जानकारी देने वाला हूँ और इसमें हम जानेंगे कि देश की Famous कार Manufacture कंपनी Tata Motors ने Third Generation Electric S.U.V Concept को भारत में पेश कर दिया है !

इस कार में कई सारे यूनिक फीचर्स और इसके यूनिक डिज़ाइन को देखकर काफी लोग आकर्षित हो रहे है क्योकि ये किसी Luxury कार से कम नही है वैसे देखा जाए तो टाटा किसी भी बिजनेस में भारत को पीछे नही रहने देता है !

और ये हमारे लिए गर्व की बात है की टाटा भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में किसी विदेशी कंपनी का कब्ज़ा नहीं होने दे रही है। तो चलिए इस कार की Details पर आते है और जानते है इस कार के फीचर्स ,रेंज और आखिरकार ये कार लांच कब होगी ?

Tata Avinya EV Concept | टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट

Tata Avinya शब्द को संस्कृत भाषा से लिया गया है अविन्या का मतलब इनोवेशन होता है और इसके नाम में IN भी आता है जो कि इंडिया कि पहचान को दर्शाता है Tata Avinya एक फ्यूचरस्टिक कार है फिलहाल टाटा ने इसे अभी कॉन्सेप्ट कार के रूप में लांच किया है !

लेकिन फ्यूचर में कंपनी इसे लांच करने के लिए प्लान कर रही है ! ये एक Pure Electric कार होने वाली है और अगर इसकी Seat Capacity की बात करे तो ये 5 सीटर कार होने वाली है इसके Front बंपर के पास DRL LED लाइट दी गई है जो कि एक हेड लाइट से दूसरे हेड लाइट में कनेक्टेड है !

और इस कार को एक नया लुक देती है और ये DRL लाइट बीच में बैंड होकर टी बनाती है जो कि टाटा अपने फ्यूचर लोगो का एहसास कराती है जो टाटा के आने वाले इलेक्ट्रिक कारो में देखने को मिल सकता है हाँलाकि ये अभी कंपनी की तरफ से Confirm नही है !

Tata Avinya EV

Tata Avinya EV Interior | टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार इंटीरियर

अगर Tata Avinya EVकी Interior की बात की जाए इसमें Dual टोन में Interior दिया गया है बेज और ब्राउन कलर में और इस कार का Door Butterfly कि तरह Open होता है Butterfly Door होने कि वजह से इस कार में बी पिलर देने की जरुरत नही पड़ी है !

Tata Avinya EV के जितने भी सीट के Headrest है वहां पर आपको पर्सनल Voice Assistant और स्पीकर भी दिए गए है क्योकि टाटा का ऐसा प्लान है कि फ्यूचर में इसकी जितनी भी Electric कारें आएँगी वहां पर ज्यादा Voice Control हो !

और Tata Avinya EVके Steering Wheel पर आपको एक टच स्क्रीन देखने को मिलेगा जहाँ से आप कार के Door, विंडो ,म्यूजिक और इंटरनेट को Control कर सकते है और इसके रियर View Mirror में आपको कैमरा देखने को मिल सकता है

और कार के अन्दर बैठ कर आप बाहर क पूरा नजारा देख सकते है ! और इस कार में आपको 360 डिग्री Moving Seat भी मिलती है और इस Seat को आप अपनी सुविधा अनुसार Adjust कर सकते है !

Tata Avinya EV

Tata Avinya EV Features | टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार फीचर्स

Tata Avinya EV के अगर फीचर्स की बात कि जाए तो इस कार में आपको किसी Luxruy कार से कम फीचर्स नही मिलने वाला है इस कार में आपको Panoramic Sunroof मिलने वाला है ये Sunroof Normal Sunroof से थोड़ा अलग डिज़ाइन किया गया है इसमें आपको एक बड़े से ग्लास का सनरूफ मिलेगा जैसे किसी Luxruy कारो में देखने को मिलता है।

और इस कार में आपको Steering Mounted Display भी मिलेगा जो की Steering Wheel पर आपको एक टच स्क्रीन देखने को मिलेगा जहाँ से आप कार के Door, विंडो ,म्यूजिक और इंटरनेट को Control कर सकते है !

इसके अलावा इस कार में आपको Floating Instruments Console भी मिलेगा ये नई टेक्नोलॉजी की स्क्रीन है इसमें आपको कंही पर भी स्क्रीन नहीं मिलेगी बल्कि ग्लास पर ही सब कुछ Stay होगा और उस पर आपको स्पीड , रेंज और बैटरी से Related Information मिलती रहेगी !

Tata Avinya EV

Tata Avinya EV Range/Mileage | टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार रेंज/ माइलेज

Tata Avinya EV की अगर रेंज कि बात की जाए तो Tata की पिछली दो Generation में भी कार की रेंज पर विशेष ध्यान दिया गया था। इस बार भी इस नई इलेक्ट्रिक कार की Range को ध्यान में रखते हुए इस कार को बनाया गया है । कम्पनी का ये मानना है की ये इलेक्ट्रिक कार 30 मिनट की सिंगल चार्ज पर 500 km से भी अधिक की रेंज देगी।

Tata Avinya EV Dimensions | टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार डाइमेंशन

Tata Avinya EVकि अगर हम Dimensions की बात करे तो इस कार की Length 4300mm (169.29 inches) है यानि कि अगर देखा जाए तो Creata कार के Length के बराबर है !

When Will Launch Tata Avinya EV | टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार कब लांच होगी

Tata Avinya EV कम्पनी का दावा है की अगले 24 महीनो के भीतर Curvv EV Launch करने के बाद अगला Target Avinya को साल 2025 में लांच करने के लिए प्लान कर रही है और ये Market में 4 Colors में Available होंगी White , Grey Silver और Blue !

Tata Avinya EV Price | टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार कीमत

Tata Avinya EV की अगर Price की बात करें तो इंडियन इलेक्ट्रिक कार Market में इस कार की Approximate कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपए तक हो सकती है। हालाँकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी Price Confirm नही है ! और ये Price ऊपर नीचे हो सकती है !

रिलेटेड आर्टिकल यह भी जरूर पढ़े –

Mahindra BE 05 Electric Car | जानिए लांच कब होगी

Tata Curvv EV | जानिए कीमत और फीचर्स

FAQ

टाटा अविन्या की क्या माइलेज है ?

Tata Avinya EV की अगर माइलेज कि बात की जाए तो Tata की पिछली दो Generation में भी कार की रेंज पर विशेष ध्यान दिया गया था। इस बार भी इस नई इलेक्ट्रिक कार की माइलेज को ध्यान में रखते हुए इस कार को बनाया गया है । कम्पनी का ये मानना है की ये इलेक्ट्रिक कार 30 मिनट की सिंगल चार्ज पर 500 km से भी अधिक की माइलेज देगी।

टाटा अविन्या की कीमत कितनी है ?

Tata Avinya EV की अगर कीमत की बात करें तो इंडियन इलेक्ट्रिक कार Market में इस कार की Approximate कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपए तक हो सकती है। हालाँकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत Confirm नही है ! और ये कीमत ऊपर नीचे हो सकती है !

Is Tata Avinya a luxury car?

इस कार में कई सारे यूनिक फीचर्स और इसके यूनिक डिज़ाइन को देखकर काफी लोग आकर्षित हो रहे है क्योकि ये किसी Luxury कार से कम नही है वैसे देखा जाए तो टाटा किसी भी बिजनेस में भारत को पीछे नही रहने देता है!

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोग इस पोस्ट के पढने के बाद Tata Avinya EV लांच होने के बेसब्री से इन्तजार कर रहे होंगे लेकिन केवल अभी इस कार का Concept सबके सामने रखा गया है अभी काफी कुछ रिसर्च होने के बाद इसमें कई कमाल के फीचर्स और बदलाव देखने को मिल सकते है आशा करता हूँ कि टाटा जल्दी इस कार को मार्केट में पेश करेगी ये कार टाटा केवल इंडियन मार्केट बल्कि अन्य Country को भी Target करेगा !

दोस्तों आप लोगो को टाटा के इस Electric Car के बारे में क्या कहना है आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करे !

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hero Vida V1 Review | Price, Features, Range Ola S1 Electric Scooter Price And Features Citroen eC3 | Review, Price and Features Kia EV6 | Price, Features, Range Tata Punch EV | Price, Features and Range