Tata Sierra EV | जानिए कीमत, रेंज और फीचर्स

दोस्तों आज मैं इस पोस्ट के जरिए Tata Motors की एक और नई SUV कार Tata Sierra EV के बारे में बात करेंगे जो कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होने वाली है! दरअसल ये कार पहले भी इंडियन मार्केट में आती थी और उस समय ये डीजल Variants में आती थी! और ये अपने टाइम में बहुत ही शानदार SUV कार थी !

लेकिन टाटा ने इसे डिसकंटिन्यू कर दिया था ! लेकिन Tata Motors अब इस SUV कार को नए अवतार में पेश करने जा रही है ! जो कि Pure Electric कार होने वाली है ! और इस कार की प्रीबुकिंग को भी चालू कर दिया गया है और बहुत जल्द ही ये कार सडको पर दौड़ती हुई नजर आएगी तो आइये इस कार की डिटेल्स पर आते है और जानते है इस कार के शानदार फीचर्स ,रेंज और आखिरकार ये कार लांच कब होगी?

Tata sierra ev

Tata Sierra EV Specification | स्पेसिफिकेशन

Tata Sierra EV की अगर Specification की बात करे तो कार के Concept से पता चलता है कि इस ई.वी का Interior बेहद ही शानदार होगा ! इसमें बेहतरीन Sunroof के अलावा आपको अच्छा स्पेस देखने को मिल सकता है और इस कार की डिज़ाइन काफी लोगो को आकर्षित करेगी और इस नई Sierra की डिज़ाइन पुरानी Sierra से काफी मिलती जुलती है जो कि स्टाइल और डिज़ाइन के मामले में ये टाटा के फ्यूचर इनोवेशन को दर्शाती है।

Tata Sierra EV Look | लुक

Tata Sierra EV की अगर Front Look की बात करे तो इसके बोनट के पास आपको DRL लाइट की स्ट्रिप देखने को मिलती है जो कि एक सिरे से दूसरे सिरे तक कनेक्ट होती है और इसकी लुक काफी शानदार लगती है और वही पर आपको टाटा का Logo भी देखने को मिलता है और इसमें आपको एलाय व्हील भी मिलता है जो कि बहुत ज्यादा खूबसूरत डिज़ाइन के साथ में आती है और इस एलाय व्हील के बीच में आपको टाटा का Logo भी मिलता है!

tata sierra ev

Tata Sierra EV की अगर Rear Look की बात करे तो इसमें आपको एक Spoiler देखने को मिलता है जो कि काफी खूबसूरत लगती है और इसमें आपको Tail Lamps भी देखने को मिलता है जो कि एक सिरे से दूसरे सिरे से कनेक्टेड है और इसके अलावा इसमें इस SUV में ऑटोमाटिक वाइपर भी उपलब्ध रहेगी !

tata sierra ev

Tata Sierra EV Features | फीचर्स

Tata Sierra EV की अगर फीचर्स कि बात करे 12.12 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और उसके बाद 7.7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया गया है जो कि प्लाज्मा स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है और उसमे आप रेंज और कार की स्पीड देख सकते है साथ ही इसमें आपको बहुत बड़ा Panoramic Sunroof भी मिलता है !

tata sierra ev

इस SUV कार में आपको 360 डिग्री व्यू कैमरा भी मिलेगा जिसकी मदद से पार्किंग और रिवर्स करने में आसानी होती है साथ ही इसमें 20 इंच के Alloy Wheels का इस्तेमाल किया गया है जो कि देखने में काफी शानदार दिखती है ! इस कार मेंआपको हाई स्पीड वॉर्निंग का सेंसर भी दिया गया है। इसमें यूजर्स को टर्न इंडिकेटर और डोर ओपेनिंग का वॉर्निंग साउंड भी मिलेगा।

tata sierra ev

Tata Sierra EV Interior | इंटीरियर

Tata Sierra EV की Interior की अगर बात की जाए तो इसके Interior को लाउंज जैसा बनाया गया है और केबिन डिज़ाइन काफी शानदार दिखती है ! इस SUV में बिजनेस क्लास स्टाइल रीक्लाइन फंक्शन भी दिया गया है और अगर हम इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील की बात करे तो वो बिलकुल Tata Curvv EV के जैसे दिखती है !

tata sierra ev

इसके ड्राईवर साइड पर काफी सारे कंट्रोल्स दिए गए है ! इस कार के लेगरूम और हेडरूम में काफी ज्यादा स्पेस देखने को मिलता है और इसमें आपको एक बड़े सोफानुमा लाउन्ज जैसी सीटिंग कंफर्ट मिलता है और इस कार के अन्दर काफी ज्यादा स्पेस देखने को मिलता है !

tata sierra ev

Tata Sierra EV Dimension | डायमेंशन

Tata Sierra EV की अगर हम Dimension की बात करे तो इस कार की Length 4150mm और अगर Width की बात करे तो 1820mm और इसकी Hight की बात की जाए तो 1675mm है और अगर इसके व्हीलबेस की बात करे तो 2450mm है ! इस SUV की Seat Capacity की बात करे तो ये 5 सीटर कार होने वाली है और इसमें आपको स्पेस भी मिल जाता है ! अगर देखा जाए तो ये SUV कार Kia Seltos और Hynduai Creata को टक्कर दे सकती है !

Length4300mm169.29 inch
Height1800mm70.87 inch
Width1600mm62.99 inch
Wheelbase2650mm104.33 inch
Tata Sierra EV

Tata Sierra EV Range & Power | रेंज और पॉवर

Tata Sierra EV की रेंज की अगर बात करे तो ये SUV सिंगल चार्ज में 500 km से ज्यादा की रेंज दे सकती है और इस SUV में 69Kwh की Lithium-Ion बैटरी दी जाएगी जो कि दो सेक्शन में Divide है पहले सेक्शन के तहत बैटरी को फ्लोर में लगाया गया है, जबकि दूसरे हिस्से को बोट फ्लोर के नीचे इस्तेमाल किया गया है !

ये कार दो Versions में उपलब्ध है पहला FWD (सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर) और दूसरा AWD (दो इलेक्ट्रिक मोटर). इस कार की टॉप स्पीड 170 kmph रहेगी और 9.5 Seconds में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेगी !

Tata Sierra EV

Tata Sierra EV Colors Options | कलर्स ऑप्सन्स

Tata Sierra EV की अगर कलर की बात करे तो ये तीन कलर में उपलब्ध रहेगी:-

  • सिग्चेनर टील ब्लू
  • ग्लेशियर वाइट
  • मूनलाइट सिल्वर

Tata Sierra EV Price | कीमत

Tata Sierra EV SUV की अगर हम कीमत की बात करे तो इस SUV की इंडियन मार्केट में 20-25 लाख रूपए तक हो सकती है! हालाँकि ये अभी कंपनी की तरफ से कन्फर्म नही है और इसकी कीमत ऊपर नीचे हो सकती है !

Tata Sierra EV Launch Date | लांच तारीख

Tata Sierra EV की अगर लांच की बात करे तो इस SUV को दिसम्बर 2025 में लांच किया जा सकता है !

रिलेटेड पोस्ट इसे भी जरूर पढ़े:-

Tata Curvv EV | जानिए कीमत और फीचर्स

Tata Avinya Electric Car | जानिए इसके फीचर्स और कब होगी लांच

Mahindra BE 05 Electric Car | जानिए कब लांच होगी

Tata Harrier EV | जानिए इसके एडवांस फीचर्स , रेंज और कीमत

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोग इस पोस्ट के पढने के बाद Tata Sierra EV लांच होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे होंगे लेकिन केवल अभी इस कार का Concept सबके सामने रखा गया है अभी काफी कुछ रिसर्च होने के बाद इसमें कई कमाल के फीचर्स और बदलाव देखने को मिल सकते है आशा करता हूँ कि टाटा जल्दी इस SUV कार को मार्केट में पेश करेगी ये कार टाटा केवल इंडियन मार्केट बल्कि अन्य Country को भी Target करेगा !

दोस्तों आप लोगो को टाटा के इस Electric Car के बारे में क्या कहना है आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करे !

FAQs

Tata Sierra EV की क्या कीमत रहेगी ?

Tata Sierra EV की अगर हम कीमत की बात करे तो इस SUV की इंडियन मार्केट में 20-25 लाख रूपए तक हो सकती है! हालाँकि ये अभी कंपनी की तरफ से कन्फर्म नही है और इसकी कीमत ऊपर नीचे हो सकती है !

Tata Sierra EV की रेंज कितनी है

Tata Sierra EV की रेंज की अगर बात करे तो ये SUV सिंगल चार्ज में 500 km से ज्यादा की रेंज दे सकती है और इस SUV में 69Kwh की Lithium-Ion बैटरी दी जाएगी !

क्या Tata Sierra EV एक 7 सीटर कार है ?

Tata Sierra EV 5 सीटर SUV कार होने वाली है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hero Vida V1 Review | Price, Features, Range Ola S1 Electric Scooter Price And Features Citroen eC3 | Review, Price and Features Kia EV6 | Price, Features, Range Tata Punch EV | Price, Features and Range