Revolt RV 400 Electric Bike | जानिए कीमत ,रेंज और फीचर्स

इस बाइक में आपको Remote Key भी मिलती है और उस Remote Key से आप बाइक को स्टार्ट कर सकते है!

इस बाइक में आपको नई टेक्नोलॉजी का Digital Speedometer देखने को मिलता है !

इस बाइक में आपको अलग-अलग चार प्रकार के Sound भी मिलते है और उस Sound का Use करके KTM बाइक जैसे Sound का आवाज निकाल सकते है !

इस बाइक में आपको दो चार्जिंग पॉइंट देखने को मिलते है 

पहला पॉइंट सीट के थोड़ा नीचे देखने को मिलता है ! यहाँ पर चार्जिंग पिन लगाकर बाइक को चार्ज कर सकते है ! 

दूसरा पॉइंट बाइक के टैंक में जिसमे बैटरी फिक्स होती है उस बैटरी में आप डायरेक्ट पिन लगाकर चार्ज करे या तो बैटरी को निकालकर आप कही भी चार्ज कर सकते है ! 

इस बाइक में आपको DRL LED लाइट और लो बीम और हाई बीम प्रोजेक्टर भी मिलता है  

इस बाइक को तीन कलर में लांच किया गया है  – Rabel Red ( लाल ) – Cosmic Black (काल ) – Mist Grey ( स्लेटी )

इस बाइक में तीन Mode  है    Eco Mode - 150 km रेंज  Normal Mode -100 km रेंज Sports Mode - 85 km रेंज  

इस बाइक की कीमत 125000 Ex Showroom Price है और वही अगर हम On Road Price की बात करे तो 135000 रूपए इसकी On Road Price है !