Revolt RV 400 Electric Bike | जानिए कीमत ,रेंज और फीचर्स

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के जरिए Revolt Motors की इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 Bike के बारे में बात करेंगे ! क्योकि आज के समय में वाहनों का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसलिए अब बहुत सी कंपनियाँ इलेक्ट्रिक बाइक , इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार की तरफ ज्यादा फोकस कर रही है!

इसी तरह Revolt Motors ने Revolt RV 400 Bike को काफी शानदार लुक और फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में लांच किया है तो आइये जानते है कि इस बाइक की कीमत , रेंज और इस बाइक में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाला है !

Revolt RV 400

Revolt RV 400 Specification | स्पेसिफिकेशन

Revolt RV 400
Body Electric Bikes
MotorMid Drive
Motor Power 3000W
Battery TypesLithium-Ion
Colours Rabel Red , Cosmic Black , Mist Grey
Weight108Kg
Load Capacity150Kg
Maximum Speed 85Kmph
Seat Height814mm
Charging Time4.5 Hours
Turn Signal LampLED
Tail LightLED
Wheelbase1350mm
Tyre TypesTubeless
Wheel TypeAlloy
Range150km
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Front Brake Diameter240mm
Rear Brake Diameter240mm
Ground Clearance215mm
Price1,25000 Ex Showroom
अगर इस बाइक के स्पेसिफिकेशन से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवालो का जरूर उत्तर देंगे !

Revolt RV 400 Details | डिटेल्स

Revolt RV 400 ये एक Pure Electric बाइक है और ये बाइक मार्केट में दो Variants में उपलब्ध है और इस बाइक की कीमत सभी शहरो में अलग-अलग है और अगर हम इस बाइक की डिज़ाइन और लुक की बात करे तो दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में इस बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी शानदार है !

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को Purchase करने के बाद आपको एक App भी दिया जाएगा और इस App को आप उसी नंबर से लॉग इन कर सकते है जिस नंबर से आपकी बाइक Registered होती है इस App में आपको लोकेशन ,साउंड , बैटरी परसेंट और भी कई सारी बैटरी से रिलेटेड इनफार्मेशन मिलती रहेंगी !

इस बाइक की अगर हेड लाइट की बात करे तो इसमें आपको DRL का सेटअप मिलता है और इसमें आपको लो बीम और हाई बीम प्रोजेक्टर भी देखने को मिलता है और इसमें आपको Digital Speedometer देखने को मिलता है और इस Speedometer में एक Sensor भी लगा होता है और उस Sensor से सूरज की रोशनी के अनुसार Digital Speedometer में लगी स्क्रीन की लाइट कण्ट्रोल होती है !

Revolt RV 400

Revolt RV 400 Features | फीचर्स

Revolt RV 400 बाइक की अगर हम फीचर्स की बात करे तो इसमें कई सारे यूनिक फीचर्स आपको देखने को मिलते है :-

  1. इस बाइक में आपको Front और Rear दोनों Disc Brake की सुविधा मिलती है!
  2. इस बाइक में आपको Remote Key भी मिलती है और उस Remote Key से आप बाइक को स्टार्ट कर सकते है!
  3. इस बाइक में आपको दो चार्जिंग पॉइंट देखने को मिलते है पहला पॉइंट बाइक के टैंक में जिसमे बैटरी फिक्स होती है उस बैटरी में आप डायरेक्ट पिन लगाकर चार्ज करे या तो बैटरी को निकालकर आप कही भी चार्ज कर सकते है !और दूसरा पॉइंट सीट के थोड़ा नीचे देखने को मिलता है !
  4. इस बाइक में आपको नई टेक्नोलॉजी का Digital Speedometer देखने को मिलता है !
  5. इस बाइक में आपको अलग-अलग चार प्रकार के Sound भी मिलते है और उस Sound का Use करके KTM बाइक जैसे Sound का आवाज निकाल सकते है !
  6. इस बाइक में आपको Digital Tripmeter भी देखने को मिलता है !
  7. इस बाइक में Fast Charging की सुविधा भी मिलती है !
  8. इस बाइक के Purchase करने के बाद Revolt Motors द्वारा आपको एक Mobile App भी मिलता है जहाँ से आपको लोकेशन और बैटरी से रिलेटेड इनफार्मेशन मिलता है !
  9. इस बाइक में आपको DRL LED लाइट और लो बीम और हाई बीम प्रोजेक्टर भी मिलता है !
Revolt RV 400

Revolt RV 400 Battery Technology | बैटरी टेक्नोलॉजी

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको Lithium-lon टेक्नोलॉजी की बैटरी देखने को मिलती है और अगर हम बैटरी क्षमता की बात करे तो 3.24 KWh मिलती है और इसमें Low Battery का Indicator भी देखने को मिलता है और सबसे खास बात की इस बाइक से आप बैटरी निकालकर आप कही भी चार्ज कर सकते है !

Revolt RV 400 बाइक मोटर से 3000 W का पावर जनरेट करती है और इस इलेक्ट्रिक बाइक को 100 % चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते है।

Revolt RV 400

Revolt RV 400 Range  | रेंज

Revolt RV 400 बाइक की रेंज की बात करे तो इसमें आपको तीन Modes मिलते है Eco Mode , Normal Mode Sports Mode ! अगर आप इस बाइक को Eco Mode चलाते है तो 150 km की रेंज मिलेगी और अगर आप Normal Mode पर चलाते है तो 100 km की रेंज मिलेगी और अगर आप इस बाइक को Sports Mode पर चलाते है तो 80 km की रेंज मिलेगी !

Revolt RV 400 Colour | कलर

Revolt RV 400 बाइक की कलर की बात करे तो इस बाइक को तीन कलर में लांच किया गया है और ये बाइक तीनो ही कलर में काफी शानदार दिखती है !

  • Rabel Red ( लाल )
  • Cosmic Black (काल )
  • Mist Grey ( स्लेटी )

Revolt RV 400 Price | कीमत

Revolt RV 400 बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत 125000 Ex Showroom Price है और वही अगर हम On Road Price की बात करे तो 135000 रूपए इसकी On Road Price है !

Revolt RV 400

Conclusion

उम्मीद करता हूँ कि आपको Revolt RV 400 Bike से रिलेटेड जो भी जानकारी चाहिए थी वो इस पोस्ट के जरिए मिल गया होगा और मैं आशा करता हूँ कि ये पोस्ट आपको अच्चा लगा होगा अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर जरूर करे और अगर आपको इस बाइक से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है !

FAQs

Revolt RV400 की रेंज क्या है?

इस बाइक में आपको तीन Modes मिलते है Eco Mode , Normal Mode Sports Mode ! अगर आप इस बाइक को Eco Mode चलाते है तो 150 km की रेंज मिलेगी और अगर आप Normal Mode पर चलाते है तो 100 km की रेंज मिलेगी और अगर आप इस बाइक को Sports Mode पर चलाते है तो 80 km की रेंज मिलेगी !

Revolt RV400 Bike की कीमत क्या है?

Revolt RV 400 बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत 125000 Ex Showroom Price है और वही अगर हम On Road Price की बात करे तो 135000 रूपए इसकी On Road Price है !

Revolt RV400 बाइक कितने घंटे में चार्ज होती है?

Revolt RV 400 बाइक मोटर से 3000 W का पावर जनरेट करती है और इस इलेक्ट्रिक बाइक को 100 % चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hero Vida V1 Review | Price, Features, Range Ola S1 Electric Scooter Price And Features Citroen eC3 | Review, Price and Features Kia EV6 | Price, Features, Range Tata Punch EV | Price, Features and Range